Get App

Mumbai Fire: मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक दुकान में लगी आग, धुआं उठने के बाद मची अफरा-तफरी

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैलते हुए देखा जा सकता है। आग मुंबई की पश्चिमी लाइन पर चर्चगेट स्टेशन के परिसर में स्थित दुकान में लगी थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 6:36 PM
Mumbai Fire: मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक दुकान में लगी आग, धुआं उठने के बाद मची अफरा-तफरी
इस दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है

Mumbai Fire: चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर स्थित एक दुकान में गुरुवार शाम को भीषण आग लग गई। घटना शाम करीब 5:26 बजे हुई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी), पुलिस और वार्ड स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का काम तेजी से शुरू किया गया। इस दुर्घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैलते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में घटना के बाद लोगों की प्रतिक्रिया के दौरान मौके पर मची अफरा-तफरी भी कैद हुई है।

सामने आए वीडियो में इलाके से भारी धुआं उठता हुआ दिख रहा है। आग से निकले धुएं से आस-पास के यात्रियों को परेशानी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, आग बुझा दी गई है और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

5 मिनट में बुझा दी गई आग: वेस्टर्न रेलवे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें