Mumbai Local: अगर आप भी मुंबई की भीड़-भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही आपको लोकल ट्रेनों में मेट्रो जैसी सुविधाएं देखने को मिलने वाली है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबईकरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में जल्द ही मेट्रो जैसी एयर-कंडीशंड (AC) बोगियां होंगी, जिससे यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बनेगी। इस घोषणा की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सुविधाओं के बावजूद टिकट की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा में यह घोषणा करते हुए कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही इस संबंध में औपचारिक घोषणा करेंगे।