Get App

Mumbai Local: जल्द ही मेट्रो जैसी होंगी मुंबई की लोकल ट्रेनें! फुल AC और ऑटोमेटिक दरवाजे के साथ यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

CM फडणवीस ने यह भी बताया कि मुंबई में इंफ्रास्ट्रक्चर के कई बड़े प्रोजेक्ट्स तेजी से पूरे हो रहे हैं। अंडरग्राउंड कोलाबा-बीकेसी-आरे मेट्रो 3 के अक्टूबर तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 9:54 PM
Mumbai Local: जल्द ही मेट्रो जैसी होंगी मुंबई की लोकल ट्रेनें! फुल AC और ऑटोमेटिक दरवाजे के साथ यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
उन्होंने कहा, 'हमने यह भी मांग की हैं कि इन बोगियों को ट्रेन के किराए में एक भी रुपये की वृद्धि किए बिना लगाया जाए'

Mumbai Local: अगर आप भी मुंबई की भीड़-भाड़ वाली लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही आपको लोकल ट्रेनों में मेट्रो जैसी सुविधाएं देखने को मिलने वाली है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबईकरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में जल्द ही मेट्रो जैसी एयर-कंडीशंड (AC) बोगियां होंगी, जिससे यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बनेगी। इस घोषणा की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन सुविधाओं के बावजूद टिकट की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा में यह घोषणा करते हुए कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही इस संबंध में औपचारिक घोषणा करेंगे।

'मेट्रो के जैसी होंगी लोकल ट्रेन की बोगियां'

मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने भाषण में 9 जून की मुंब्रा ट्रेन हादसे का भी उल्लेख किया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा, 'आज हमने मुंबईकरों के लिए ट्रेन यात्रा में दो श्रेणियां बना दी हैं। एक पूरी तरह से AC मेट्रो जहां दरवाजे बंद होते हैं और यात्रा आसान होती है, और दूसरी तरफ भीड़भाड़ वाली ट्रेनें, जहां खुले दरवाजों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए हमने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव से अनुरोध किया कि लोकल ट्रेनों में मेट्रो जैसी बोगियां पूरी तरह से AC और बंद होने वाले दरवाजे होनी चाहिए। हमने यह भी मांग की हैं कि इन बोगियों को ट्रेन के किराए में एक भी रुपये की वृद्धि किए बिना लगाया जाए'।

कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर का हो रहा तेजी से विस्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें