Get App

Mumbai: 'बंदूक की नोक पर उतरवाए कपड़े'! कारोबारी महिला ने एक फार्मा कंपनी के बॉस पर लगाए गंभीर आरोप

शिकायत के अनुसार, 51 साल की कारोबारी महिला को जॉय जॉन पास्कल पोस्ट ने एक मीटिंग के बहाने फ्रेंको-इंडियन फार्मास्युटिकल्स (FIPPL) के ऑफिस में बुलाया था। वहां उसे प्रताड़ित किया गया और बंदूक की नोक पर उसे अपने कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 1:50 PM
Mumbai: 'बंदूक की नोक पर उतरवाए कपड़े'! कारोबारी महिला ने एक फार्मा कंपनी के बॉस पर लगाए गंभीर आरोप
Mumbai: 'बंदूक की नोक पर उतरवाए कपड़े'! कारोबारी महिला ने एक फार्मा कंपनी के बॉस पर लगाए गंभीर आरोप (FILE PHOTO)

मुंबई की एक कारोबारी महिला को कथित तौर पर एक फार्मा कंपनी के बॉस ने बंदूक की नोक पर निर्वस्त्र कर दिया। आरोपी ने कथित तौर पर महिला को गालियां दीं, उसके नग्न वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कीं और धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ कहा, तो वह उन्हें वायरल कर देगा। महिला ने मुंबई पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में फ्रैंको-इंडियन फार्मास्युटिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर मेंबर जॉय जॉन पास्कल पोस्ट का नाम लिया है।

NDTV के मुताबिक, शिकायत के अनुसार, 51 साल की कारोबारी महिला को जॉय जॉन पास्कल पोस्ट ने एक मीटिंग के बहाने फ्रेंको-इंडियन फार्मास्युटिकल्स (FIPPL) के ऑफिस में बुलाया था। वहां उसे प्रताड़ित किया गया और बंदूक की नोक पर उसे अपने कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया।

आरोपी ने कथित तौर पर महिला को गालियां दीं, उसके नग्न वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कीं और धमकी दी कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वह उन्हें वायरल कर देगा।

महिला ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अन्य पांच लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया। आरोपियों पर यौन उत्पीड़न, मारपीट और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें