मुंबई की एक कारोबारी महिला को कथित तौर पर एक फार्मा कंपनी के बॉस ने बंदूक की नोक पर निर्वस्त्र कर दिया। आरोपी ने कथित तौर पर महिला को गालियां दीं, उसके नग्न वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कीं और धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ कहा, तो वह उन्हें वायरल कर देगा। महिला ने मुंबई पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में फ्रैंको-इंडियन फार्मास्युटिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर मेंबर जॉय जॉन पास्कल पोस्ट का नाम लिया है।
