Mumbai Weather: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दिया है। राजधानी दिल्ली समेत मध्य भारत के कई हिस्सों में इस समय लगातार बारिश हो रही है। वहीं मुंबई में पिछले कुछ समय से हल्की बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में मुंबई में तेज बारिश होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों में शहर में तेज बारिश हो सकती है।