Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मंत्री और वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हकीम ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद घर छोड़कर जा रहे लोगों के बारे में अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि वे बंगाल के भीतर ही पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सब कुछ ठीक है। हालांकि मंत्री ने कहा कि यह निंदनीय है। पुलिस पता लगाएगी कि इसके पीछे कौन था। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा से प्रभावित इलाकों से अपना घर छोड़कर जा रहे हैं, वे बंगाल छोड़कर नहीं रहे। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान शहर में हिंसा के बाद 400 से अधिक हिंदुओं को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।