Get App

'सब ठीक है, लोग बंगाल के अंदर ही पलायन कर रहे हैं', मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता के मंत्री के बयान पर बवाल

Murshidabad Violence News: एक वायरल वीडियो में तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हकीम विस्थापन के बारे में मीडिया के सवाल पर कह रहे हैं, "सब ठीक है, ऐसी कोई बात नहीं है। यहां ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है। बंगाल से बंगाल में ही जा रहे हैं। बंगाल सुरक्षित है, इसलिए बंगाल में जा रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 10:04 AM
'सब ठीक है, लोग बंगाल के अंदर ही पलायन कर रहे हैं', मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता के मंत्री के बयान पर बवाल
Murshidabad Violence: बीजेपी ने बंगाल में हिंदू समुदाय पर बार-बार हमले होने का आरोप लगाया है

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मंत्री और वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हकीम ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद घर छोड़कर जा रहे लोगों के बारे में अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि वे बंगाल के भीतर ही पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सब कुछ ठीक है। हालांकि मंत्री ने कहा कि यह निंदनीय है। पुलिस पता लगाएगी कि इसके पीछे कौन था। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा से प्रभावित इलाकों से अपना घर छोड़कर जा रहे हैं, वे बंगाल छोड़कर नहीं रहे। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान शहर में हिंसा के बाद 400 से अधिक हिंदुओं को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एक वायरल वीडियो में हकीम विस्थापन के बारे में मीडिया के सवाल पर कह रहे हैं, "सब ठीक है, ऐसी कोई बात नहीं है। यहां ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है। बंगाल से बंगाल में ही जा रहे हैं। बंगाल सुरक्षित है, इसलिए बंगाल में जा रहे हैं।" संसद से वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने के बाद मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए, जो बाद में हिंसक हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं।

हिंदुओं ने मालदा में ली शरण

अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण ली है। मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले के सुती, धुलियान, जंगीपुर और शमशेरगंज समेत कई इलाकों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए, जो सांप्रदायिक हिंसा में बदल गए। इसके कारण प्रभावित लोगों का पलायन शुरू हो गया। मीडिया में आई तस्वीरों में मुर्शिदाबाद के इन इलाकों में दुकानें, होटल और घर जलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें