Get App

PM Modi: "बिहार ‘जंगल राज’ नहीं आने देगा, सुशासन के लिए वोट देगा"; समस्तीपुर में तेजस्वी-राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी

Bihar Election 2025: समस्तीपुर में आयोजित एक रैली से पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को बिहार चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार 'जंगल राज' नहीं आने देगा, सुशासन के लिए वोट देगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 1:34 PM
PM Modi: "बिहार ‘जंगल राज’ नहीं आने देगा, सुशासन के लिए वोट देगा"; समस्तीपुर में तेजस्वी-राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी
Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (24 अक्टूबर) को समस्तीपुर में आयोजित एक रैली से बिहार चुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार 'जंगल राज' नहीं आने देगा, सुशासन के लिए वोट देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान एक चुनावी नारा दिया, 'नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी NDA सरकार...'

पीएम ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर ने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, हमें प्रेरित किया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग संविधान की प्रति हाथ में लेकर चलते हैं, वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, "लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार... जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।" पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के रास्ते को NDA ने सुशासन का आधार बनाया है। डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय कोटे में पहले पिछड़ों को, गरीबों को आरक्षण नहीं थाये संविधान लेकर जो गुमराह करते हैं तब ये हक नहीं मिलता था। NDA सरकार ने ही ये प्रावधान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "RJD और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में ये ज़मानत पर चल रहे लोग हैं। जो ज़मानत पर हैं वो चोरी के मामले में ज़मानत पर हैं। अब चोरी की आदत इनकी ऐसी है कि अब 'जननायक' की उपाधि की चोरी में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।"

पीएम मोदी ने कहा, "हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है।"

उन्होंने कहा, "ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं। और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर है। इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें