Amit Shah on Operation Sindoor: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (23 मई) को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने इस तथ्य को उजागर कर दिया है कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। शाह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के अफसरों को 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकवादियों के नमाज-ए-जनाजा में शामिल होने से पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच का गठबंधन आज पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज हो गया है।