Parliament Operation Sindoor Debate: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (29 जुलाई) को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के अस्तित्व के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने पहलगाम के हमलावरों के पाकिस्तान से आने के सबूत मांगकर पूरी दुनिया के सामने पड़ोसी देश को क्लीनचिट दे दी है। शाह ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह सवाल तब उठाया जब संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होने वाली थी।