Get App

'चिदंबरम ने सबूत मांगकर पाकिस्तान को क्लीनचिट दी': कांग्रेस नेता पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह

Operation Sindoor Debate: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि पूर्व गृह एवं मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम के हमलावरों के पाकिस्तान से आने के सबूत मांगकर पूरी दुनिया के सामने पड़ोसी देश को क्लीनचिट दे दी है। शाह ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 5:16 PM
'चिदंबरम ने सबूत मांगकर पाकिस्तान को क्लीनचिट दी': कांग्रेस नेता पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह
Operation Sindoor Debate: अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह सवाल तब उठाया जब संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होने वाली थी

Parliament Operation Sindoor Debate: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (29 जुलाई) को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के अस्तित्व के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने पहलगाम के हमलावरों के पाकिस्तान से आने के सबूत मांगकर पूरी दुनिया के सामने पड़ोसी देश को क्लीनचिट दे दी है। शाह ने लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह सवाल तब उठाया जब संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा होने वाली थी।

अमित शाह ने कहा, ‘‘वे किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर क्या मिलेगा? चिदंबरम साहब को संदेश देना चाहता हूं कि हमारे पास प्रमाण हैं। ऐसा बोलकर चिदंबरम यह सवाल भी खड़ा कर रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों किया। यह पाकिस्तान को बचाने का षड्यंत्र है।’’ उन्होंने सोमवार को जम्मू कश्मीर में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन आतंकवादियों के मारे जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे पास प्रमाण हैं कि तीनों पाकिस्तान से आए थे और उन्होंने ही पहलगाम हमले को अंजाम दिया था।

शाह ने कहा, "तीन में से दो की मतदाता संख्या भी हमारे पास है। उनकी राइफल भी हमारे पास हैं। जो चॉकलेट उनके ठिकाने से मिलीं, वे भी पाकिस्तान की बनी हैं। ये कहते हैं कि पाकिस्तानी नहीं थे। इसका मतलब पूरी दुनिया के सामने पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं।"

'पाकिस्तान कांग्रेस की भूल है'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें