Operation Sindoor Debate: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बैजयंत पांडा ने कांग्रेस और उसके सांसद शशि थरूर के बीच कड़वाहट होने को लेकर सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में तंज कसते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि थरूर को कोई देशहित में बोलने से रोक नहीं सका। पांडा ने सदन में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए थरूर का उल्लेख किया। लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा में जिन नेताओं को भाग लेना है, उनमें थरूर का नाम नहीं हैं। हालांकि कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि थरूर से चर्चा में भाग लेने के लिए उनकी इच्छा पूछी गई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।