'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद भारत और पाकिस्तान में हुए संघर्ष के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों को साफ-साफ और कड़ा संदेश दे दिया है कि अब कोई भी आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी हमला हुआ तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा और हर उस जगह पर वार करेगा, जहां आतंकवादी पनप रहे हैं। पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ अब कोई भी रहमदिली नहीं दिखाई जाएगी।