विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को "संदर्भ से बाहर" लिया गया था। News18 ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी। मिस्री ने विदेश मामलों की स्थायी समिति को संबोधित करते हुए यह स्पष्टीकरण कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से विदेश मंत्री की आलोचना पर बढ़ते विवाद के बीच दिया। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री की आलोचना करते हुए सरकार पर भारत के जवाबी हमले से पहले ही पाकिस्तान को इसकी जानकारी देने का आरोप लगाया था।