Operation Sindoor : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय हमलों में नूर खान एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान अपने सेना के जनरल हेडक्वार्टर(जीएचक्यू) को रावलपिंडी के चकलाला से इस्लामाबाद शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत द्वारा किए गए हमलों के बाद सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि इस स्ट्रैटेजिक एयर बेस पर कम से कम दो सैन्य परिवहन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। चीनी फर्म मिजाजविजन और भारत के कावा स्पेस की सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि इस एयर बेस को भारी नुकसान हुआ। भारत के हमले में इसके बेस के ईंधन ट्रक और गोदाम की छत नष्ट हो गई है। रनवे के पास मलबा बिखरा हुआ देखा जा सकता है।