पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ रोका गया है। आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान के रवैये को देखेगा और उसके हिसाब से कदम उठाएगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कही। पीएम मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद भारत और पाकिस्तान में हुए संघर्ष के बाद पहली बार देश को संबोधित कर रहे थे।