Get App

Pahalgam Attack News: 'मैं मुसलमान नहीं हिंदू हूं': इतना सुनते ही आतंकियों ने सिर में मार दी गोली, सुजाता ने अपनी आंखों से देखा पति की हत्या

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकवादियों ने बेंगलुरु के 35 वर्षीय इंजीनियर भारत भूषण से पूछा 'क्या तुम मुसलमान हो?' तो उन्होंने कहा, 'मेरा नाम भरत है'। इतना सुनते ही आतंकियों ने गोली मारकर हत्या उनकी कर दी गई। बेंगलुरु के मट्टिकेरे के रहने वाले भारत की उनकी पत्नी और बेटे के सामने हत्या कर दी गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 3:40 PM
Pahalgam Attack News: 'मैं मुसलमान नहीं हिंदू हूं': इतना सुनते ही आतंकियों ने सिर में मार दी गोली, सुजाता ने अपनी आंखों से देखा पति की हत्या
Pahalgam Terror Attack: भारत भूषण अपनी पत्नी सुजाता और तीन साल के बेटे के साथ पहलगाम गए थे

Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को 26 लोगों की जिंदगी छीन लेने वाले आतंकवादी हमले के बाद कर्नाटक का एक परिवार शोक में डूब गया है। बेंगलुरु के 35 वर्षीय इंजीनियर भारत भूषण अपनी पत्नी सुजाता और तीन साल के बेटे के साथ पहलगाम गए थे। उनकी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में सुजाता और उनका तीन वर्षीय बेटा बाल-बाल बच गए। बेंगलुरु के मट्टिकेरे में रह रहीं सुजाता की मां विमला के अनुसार भारत की उनकी पत्नी और बेटे के सामने हत्या कर दी गई।

आतंकवादियों ने भारत से पूछा, 'क्या तुम मुसलमान हो?' इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं मैं हिंदू हूं और मेरा नाम भारत है...' इतना सुनते ही आतंकियों ने पत्नी और मासूम के सामने ही उनके सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड को उनकी पत्नी और छोटे बच्चे ने देखा। सुजाता की मां ने बताया कि भारत की उनकी पत्नी और मासूम बेटे के सामने हत्या कर दी गई।

विमला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "मेरी बेटी ने कुछ देर पहले मुझे फोन किया। उसने बताया कि वह सेना के शिविर में सुरक्षित है और जब उसका भाई पहलगाम पहुंचेगा तब वह अपने पति का शव लेने अस्पताल जाएगी। उसने मुझे बताया कि गोलीबारी उसके सामने ही हुई।" उन्होंने बताया कि जब सुजाता को पता चला कि उसके पति की मौत हो चुकी है तो उसने भारत भूषण का पहचान पत्र उठाया और अपने बेटे के साथ वहां से भाग गई।

भारत के बड़े बेटे प्रीतम ने मंगलवार शाम करीब 7 बजे उन्हें बताया कि उनके पिता घायल हो गए हैं। वह और सुजाता के भाई उन्हें वापस लाने के लिए कश्मीर जा रहे हैं। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को कम करके आंका। भारत की सास ने अपनी बेटी सुजाता के साथ अपनी बातचीत का एक दर्दनाक डिटेल्स शेयर दिया। उन्होंने आतंकवादियों की क्रूर हत्याकांड का खुलासा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें