Pahalgam Terrorist Attack: मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद भारत ने बुधवार (30 अप्रैल) पाकिस्तानी एयरलाइनों की उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भी भारतीय फ्लाइट के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐसा ही फैसला लिया था। पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।