NIA Chargesheet Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले में आज यानी सोमवार (15 दिसंबर) को आरोपपत्र दाखिल करेगा। पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए हमले में 26 लोग मारे गए थे। एनआईए की जांच के दौरान हमले में तीन आतंकवादियों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद निरोधक एजेंसी सोमवार को जम्मू की एनआईए विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगी।
