Get App

India Pakistan Conflict: क्या भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है? जानिए इस बारे में क्या है नियम

पाकिस्तान ने 8 मई को देर शाम इंडिया के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। फिर भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई शहरों को ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाया

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 09, 2025 पर 10:18 AM
India Pakistan Conflict: क्या भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है? जानिए इस बारे में क्या है नियम
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को सबक सिखाने के लिए 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

इंडिया और पाकिस्तान के बीच टकराव बढ़ गया है। 8 मई को देर शाम पाकिस्तान के हमलों के जवाब में भारत ने इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट को निशान बनाया। इससे पहले भारत ने कई शहरों पर पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू, जैसलमेर और पठानकोट सहित कई भारतीय शहरों को एक साथ निशाना बनाने की कोशिश की थी। हमला होते ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के कई शहर ब्लैकआउफट की वजह से अंधेरे में डूब गए। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट घोषित हो गया। सवाल है कि क्या दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है या वे सिर्फ लड़ाई के करीब है?

 पहलगाम में आतंकी हमलों के बाद इंडिया का धैर्य टूट गया

इन हमलों और जवाबी हमलों की शुरुआत 7 मई को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर इंडिया की कार्रवाई के बाद हुई। इंडिया ने करीब 25 मिनट तक चले ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था। भारत ने यह साफ कर दिया था कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने वालों को सबक सिखाने के लिए उसने यह कार्रवाई की गई है। पहलगाम हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी।

युद्ध का मतलब और परिभाषा क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें