Sam Pitroda News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान की तारीफ में एक बयान देकर फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब मैं पाकिस्तान गया था तो आपको बता दूं कि मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी विदेशी देश में हूं। उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश की भी तारीफ की है। पित्रोदा ने केंद्र सरकार से कहा है कि अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत को प्राथमिकता दी जाए।