Indus Water Treaty: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान सिंधु जल संधि बहाल करने की अपील करते हुए भारत को लगातार पत्र भेज रहा है। पाकिस्तान ने अब तक सिंधु जल संधि (IWT) के निलंबन पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत को चार पत्र भेजे हैं। उसने भारत से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इन चार लेटर में से तीन 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि ये चार लेटर पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा ने भारत के जल मंत्रालय के सचिव देबाश्री मुखर्जी को भेजे थे। इसके बाद मंत्रालय ने उन्हें विदेश मंत्रालय (MEA) को भेज दिया।