Parliament Monsoon Session 2025: सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार (25 जुलाई) को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ बैठक में फैसला किया कि सदन में गतिरोध खत्म करके अगले सोमवार (28 जुलाई) से कार्यवाही नियमित रूप से संचालित की जाएगी। ओम बिरला की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी। सरकार की तरफ से पहलगाम और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा में हिस्सा लेंगे।