Get App

Parliament Monsoon Session: संसद में सरकार और विपक्ष में गतिरोध खत्म! 28 जुलाई से पहलगाम और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर शुरू होगी चर्चा

Parliament Monsoon Session 2025: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन के कामकाज पर चर्चा के लिए सभी दलों के नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। संसदीय सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार 28 जुलाई से सदन सुचारू रूप से चलेगा। बिरला ने नेताओं से कहा कि सदन में सार्थक चर्चा हो। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान मर्यादा बनाए रखने पर ज़ोर दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 2:34 PM
Parliament Monsoon Session: संसद में सरकार और विपक्ष में गतिरोध खत्म! 28 जुलाई से पहलगाम और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर शुरू होगी चर्चा
Parliament Monsoon Session 2025: 28 जुलाई से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर लोकसभा में चर्चा शुरू होगी

Parliament Monsoon Session 2025: सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार (25 जुलाई) को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ बैठक में फैसला किया कि सदन में गतिरोध खत्म करके अगले सोमवार (28 जुलाई) से कार्यवाही नियमित रूप से संचालित की जाएगी। ओम बिरला की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी। सरकार की तरफ से पहलगाम और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा में हिस्सा लेंगे।

सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अगले सोमवार से सदन में पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि ओम बिरला ने सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं की शुक्रवार दोपहर बैठक बुलाई थी जिसमें गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

इससे पहले शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जब विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था तो स्पीकर बिरला ने उनसे गतिरोध समाप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा था कि विपक्ष को किसी विषय पर चर्चा करनी है तो वे आएं, सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके गतिरोध को समाप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, "हर मुददे पर सरकार से बात करके चर्चा का रास्ता निकाला जा सकता है" पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण मानसून सत्र के पहले सप्ताह में सदन की कार्यवाही बाधित रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें