राजधानी पटना में आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। सोमवार सुबह शहरवासियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ किया। बरसों से जिस आधुनिक परिवहन प्रणाली का इंतज़ार था, वो अब हकीकत बन चुकी है। पहले ही दिन मेट्रो स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई इस नए सफर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित दिखा। इस मौके पर मेट्रो ट्रेन को फूलों से सजाया गया था, जबकि शहर के कई हिस्सों में उद्घाटन का लाइव प्रसारण किया गया। पटना की गलियों में आज सिर्फ मेट्रो के चर्चे थे