Get App

नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, आम यात्रियों के लिए कब से खुलेगी? जानें पूरी डिटेल्स

Patna Metro: पटना के लोगों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार आखिर खत्म हुआ। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर शहर में उत्साह का माहौल रहा। मेट्रो शुरू होने से अब राजधानी के लोगों को ट्रैफिक से राहत और सफर में आसानी मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 1:46 PM
नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, आम यात्रियों के लिए कब से खुलेगी? जानें पूरी डिटेल्स
Patna Metro: मेट्रो की बोगियों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है।

राजधानी पटना में आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। सोमवार सुबह शहरवासियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ किया। बरसों से जिस आधुनिक परिवहन प्रणाली का इंतज़ार था, वो अब हकीकत बन चुकी है। पहले ही दिन मेट्रो स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई इस नए सफर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित दिखा। इस मौके पर मेट्रो ट्रेन को फूलों से सजाया गया था, जबकि शहर के कई हिस्सों में उद्घाटन का लाइव प्रसारण किया गया। पटना की गलियों में आज सिर्फ मेट्रो के चर्चे थे

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इसे ‘नई पटना की पहचान’ बता रहा था। अब राजधानी का ट्रैफिक कम होगा और लोगों को सफर में समय की बड़ी बचत मिलेगी। इस परियोजना के साथ बिहार ने आधुनिकता की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है।

अब मेट्रो से पटना में होगी तेज और आरामदायक यात्रा

मेट्रो का पहला चरण न्यू ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक शुरू किया गया है। इस मार्ग में तीन स्टेशन न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ शामिल हैं। ये ट्रैक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबा है। फिलहाल मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें