Get App

Magh Mela 2026: पौष पूर्णिमा पर माघ मेला शुरू, त्रिवेणी घाट पर लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम

Magh Mela 2026: पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज के त्रिवेणी घाट पर माघ मेला 2026 का शनिवार को शुभारंभ हुआ। महाकुंभ 2025 के बाद आयोजित इस पहले माघ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों से अधिक रहने का अनुमान है। मेला क्षेत्र का विस्तार और गंगा पर पंटून पुलों की संख्या बढ़ा दी गई है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 9:56 AM
Magh Mela 2026: पौष पूर्णिमा पर माघ मेला शुरू, त्रिवेणी घाट पर लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम
Magh Mela 2026: पौष पूर्णिमा शुक्रवार शाम 6 बजकर 12 मिनट से शुरू हुई और शनिवार शाम 4 बजकर 3 मिनट तक रहेगी।

पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी घाट पर माघ मेला 2026 का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। महाकुंभ 2025 के बाद ये पहला माघ मेला है, इसलिए प्रदेश सरकार और मेला प्रशासन का अनुमान है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, पूरे मेला अवधि में लगभग 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं। इस विशाल संख्या को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने तैयारियों को बढ़ा दिया है।

मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया है और गंगा पर बनने वाले पंटून पुलों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि भारी भीड़ को सुगमता से संभाला जा सके और श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ सहज मार्ग मिले। सुरक्षा, स्वास्थ्य और आपातकालीन व्यवस्थाओं को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद और सुरक्षित बनी रहे।

प्रथम स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु करेंगे पवित्र डुबकी

मेला प्रशासन के अनुसार, पहले स्नान पर्व पर लगभग 25–30 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए मेला की तैयारियों की जानकारी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें