पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी घाट पर माघ मेला 2026 का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। महाकुंभ 2025 के बाद ये पहला माघ मेला है, इसलिए प्रदेश सरकार और मेला प्रशासन का अनुमान है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, पूरे मेला अवधि में लगभग 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं। इस विशाल संख्या को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने तैयारियों को बढ़ा दिया है।
