Pawan Khera Row: कांग्रेस के सीनियर नेता पवन खेड़ा पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड्स रखने का गंभीर आरोप लगा है। भारतीय चुनाव आयोग ने पवन खेड़ा को चुनाव कानूनों का उल्लंघन करते हुए एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन कराने के आरोप में औपचारिक नोटिस जारी किया है। दिल्ली के चुनाव प्रशासन ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को लेकर नोटिस जारी किया है।