प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा करके एक बड़ा संदेश दिया। यह वही फ्रंटियर एयरबेस है, जिसे पाकिस्तान ने 9 मई की रात को मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। लेकिन पाकिस्तान को ये नहीं मालूम था कि आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाना उसकी सबसे बड़ी गलती होगी और बदले में रावलपिंडी, इस्लामाबाद, लाहौर और कराची सहित लगभग एक दर्जन पाकिस्तानी एयरबेस भारत के मिसाइल हमलों की जद में आजाएंगे।