Get App

SCO Summit: पहलगाम का जिक्र करते हुए SCO बैठक में PM मोदी ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा, बोलें- 'आतंकवाद के प्रति दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं'

PM Modi in SCO: PM मोदी ने कहा, 'आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं हो सकता। हमें हर रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए। सीमा पार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस हमारी मानवता के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने SCO समूह से आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने का आग्रह किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:46 AM
SCO Summit: पहलगाम का जिक्र करते हुए SCO बैठक में PM मोदी ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा, बोलें- 'आतंकवाद के प्रति दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

SCO Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए 'सबसे गंभीर चिंता' बताया और इस वैश्विक लड़ाई में दोहरे मानदंडों के खिलाफ चेतावनी दी। बता दें कि इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।

PM मोदी ने पहलगाम हमले का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पूछा, 'क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद के लिए दिया जा रहा खुला समर्थन कभी हमारे लिए स्वीकार्य हो सकता है?' पीएम मोदी ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत की आत्मा पर हमला नहीं था, बल्कि उन सभी देशों के लिए एक खुली चुनौती थी, जिन्हें मानवता में विश्वास है। यह एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि क्या किसी ऐसे देश को स्वीकार किया जाना चाहिए जो खुले तौर पर आतंकवाद का समर्थन करता है?'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें