SCO Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया। उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए 'सबसे गंभीर चिंता' बताया और इस वैश्विक लड़ाई में दोहरे मानदंडों के खिलाफ चेतावनी दी। बता दें कि इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।