Train to Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली पहली 'वंदे भारत' एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक्सप्रेस कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाली पहली ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की। कटरा में पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।