Get App

Train to Kashmir: अब ट्रेन से करें कश्मीर की वादियों का दीदार, पीएम मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

Train to Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को शुक्रवार (6 जून) को हरी झंडी दिखाई, जो कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली ट्रेन सेवा है। पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन पर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों से बातचीत की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 1:40 PM
Train to Kashmir: अब ट्रेन से करें कश्मीर की वादियों का दीदार, पीएम मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
Train to Kashmir: भारतीय रेलवे 7 जून से कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सर्विस शुरू कर देगी

Train to Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली पहली 'वंदे भारत' एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक्सप्रेस कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाली पहली ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की। कटरा में पीएम मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित अन्य की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन में चेयर कार (CC) और एक्जीक्यूटिव क्लास (EC) है, जिनकी टिकट की कीमत क्रमशः 715 रुपये और 1,320 रुपये है। भारतीय रेलवे 7 जून से कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सर्विस शुरू कर देगी।

इससे पहले, पीएम मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। यह पुल आठ साल से भी अधिक समय में 1,486 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। चिनाब पुल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अंजी नदी पर बने भारत के पहले 'केबल-स्टेड' रेलवे पुल का उद्घाटन किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री तिरंगा थामकर चिनाब रेलवे पुल पर चले। इससे पहले, पीएम मोदी रेल के इंजन वाले डिब्बे में सवार होकर उद्घाटन स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के पास स्थित 'व्यू प्वाइंट' पर पहुंचे। उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी गई जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल द्वारा जोड़ने के लिए अहम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें