PM Modi NEWS: सिक्किम के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (29 मई) को कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जो किया वह मानवता पर हमला था। अब हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की। लेकिन उसमें भी पाकिस्तान की पोल ही खुल गई। उन्होंने कहा कि हमने उनके कई एयरबेस तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया।