Get App

Shubhanshu Shukla: प्रधानमंत्री मोदी से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, ISS से खींची गई पृथ्वी की अनोखी तस्वीरें की भेंट

Shubhanshu Shukla in India: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लौटने के बाद लोकसभा में सोमवार (18 अगस्त) को अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्वदेश आगमन पर विशेष चर्चा हुई। स्वदेश वापसी पर दिल्ली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस बीच, सोमवार शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की एक खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 8:25 PM
Shubhanshu Shukla: प्रधानमंत्री मोदी से मिले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, ISS से खींची गई पृथ्वी की अनोखी तस्वीरें की भेंट
Shubhanshu Shukla in India: शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की

Shubhanshu Shukla in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सोमवार (18 नवंबर) को नई दिल्ली मे मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्ला से सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की।

पीएम मोदी ने इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने शुक्ला का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले। इस दौरान शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का 'मिशन पैच' भी भेंट किया। लखनऊ में जन्मे अंतरिक्ष यात्री ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी PM मोदी के साथ शेयर कीं।

शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था। जबकि 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचा था। शुक्ला रविवार (17 अगस्त) को भारत लौट आए। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरान कई प्रयोग किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें