Shubhanshu Shukla in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सोमवार (18 नवंबर) को नई दिल्ली मे मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्ला से सोमवार शाम को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की।