Get App

PM Modi Visit Kanpur: पीएम मोदी 30 मई को जाएंगे कानपुर, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Pahalgam Terrorist Attack: कानपुर के 31 वर्षीय कारोबारी शुभम द्विवेदी उन 26 नागरिकों में शामिल थे, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम के पास बैसरन में हुए हमले में अपनी जान गंवा दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिजनों से 30 मई को मुलाकात करेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 23, 2025 पर 5:13 PM
PM Modi Visit Kanpur: पीएम मोदी 30 मई को जाएंगे कानपुर, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम के परिजनों से करेंगे मुलाकात
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी

Pahalgam Terrorist Attack: 'न्यूज 18' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कानपुर के 31 वर्षीय कारोबारी शुभम उन 26 नागरिकों में शामिल थे, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम के पास बैसरन में हुए हमले में अपनी जान गंवा दी थी। भारत ने इस हमले के जवाब में 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, "मेरा बेटा, उसकी पत्नी और भाभी 'मिनी स्विट्जरलैंड' नामक जगह पर गए थे, जो काफी ऊंचाई पर है। हम उस जगह से 7 किलोमीटर पहले एक रेस्टोरेंट में रुके थे। वे कुछ नाश्ता कर रहे थे, तभी आतंकवादी आए। उन्होंने पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान..और उसके बाद उन्होंने मेरे बेटे के सिर में गोली मार दी।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरी बहू ने उनसे उसे भी मार डालने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने उससे कहा कि हम तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं ताकि तुम पीएम मोदी को यह सब बता सको। हमने श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हमने उन्हें बता दिया कि हम क्या चाहते हैं।"

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के यूपी दौरे के दौरान पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की थी। शुभम की पत्नी राहुल को देखकर रोने लगीं। इस पर राहुल ने उन्हें गले लगा लिया और सांत्वना दी। शुभम के पिता भी कांग्रेस नेता को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें