Pahalgam Terrorist Attack: 'न्यूज 18' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कानपुर के 31 वर्षीय कारोबारी शुभम उन 26 नागरिकों में शामिल थे, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम के पास बैसरन में हुए हमले में अपनी जान गंवा दी थी। भारत ने इस हमले के जवाब में 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।