ग्रेटर नोएडा एक बार फिर बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 सितंबर को इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा और इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन होगा।