Get App

PM मोदी ग्रेटर नोएडा में करेंगे इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की शुरुआत, कल 25 सितंबर को होगा शुरू

ग्रेटर नोएडा एक बार फिर बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 सितंबर को इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:53 PM
PM मोदी ग्रेटर नोएडा में करेंगे इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की शुरुआत, कल 25 सितंबर को होगा शुरू
ग्रेटर नोएडा एक बार फिर बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री

ग्रेटर नोएडा एक बार फिर बड़े आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 सितंबर को इंडिया एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा और इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन होगा।

आयोजन का उद्देश्य

इस मेगा इवेंट का मकसद सिर्फ व्यापार और निवेश बढ़ाना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर नई पहचान देना भी है। यहां युवाओं, उद्यमियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिलेगा, जहां वे भविष्य की जरूरतों और अवसरों के लिए तैयार हो सकें। इस बार थीम क्राफ्ट, कल्चर और कुज़ीन रखी गई है, जो यूपी की विविधता को दुनिया के सामने पेश करेगी।

पिछले आयोजनों की सफलता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें