Get App

PM Modi Guwahati Visit: पीएम मोदी जाएंगे असम के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे नए हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन

PM Modi Guwahati Visit: पीएम मोदी आज यानी 20 दिसंबर को असम के दो दिवसीय दौरे के लिए गुवाहाटी पहुंचेंगे, इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:55 AM
PM Modi Guwahati Visit: पीएम मोदी जाएंगे असम के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे नए हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन
पीएम मोदी जाएंगे असम के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे नए हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन

PM Modi Guwahati Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 दिसंबर को असम के दो दिवसीय दौरे के लिए गुवाहाटी पहुंचेंगे, इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे, जिसे प्रख्यात कलाकार राम सुतार ने उनके नाम पर रखे गए हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर बनाया है।

बता दें कि राम सुतार का बुधवार को 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इससे पहले अहोम सेना के महानायक लचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा भी बनाई थी, जिन्होंने मुगलों को हराया था। इस प्रतिमा का अनावरण भी मार्च 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने जोरहाट में किया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण करने के बाद, प्रधानमंत्री लोकप्रिया गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और वहां लगभग 15 मिनट बिताएंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री शनिवार को टर्मिनल भवन के ठीक बाहर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, जनसभा को संबोधित करने के बाद, पीएम मोदी बशिस्ता क्षेत्र में भाजपा के राज्य मुख्यालय की ओर रोड शो के लिए रवाना होंगे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें