PM Modi Guwahati Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 दिसंबर को असम के दो दिवसीय दौरे के लिए गुवाहाटी पहुंचेंगे, इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे, जिसे प्रख्यात कलाकार राम सुतार ने उनके नाम पर रखे गए हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर बनाया है।
