Get App

'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते', लाल किला की प्राचीर से पीएम मोदी ने दी दुश्मन को चेतावनी

Top Quotes from PM Modi’s Independence Day Speech: देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। देशवासियों को अपने संबोधन में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आने वाले समय के लिए देश के लक्ष्य का खाका पेश किया। अपने संबोधन में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 10:40 AM
'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते', लाल किला की प्राचीर से पीएम मोदी ने दी दुश्मन को चेतावनी
PM Modi’s Independence Day Speech: लाल किला की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर पाकिस्तान को चेतावनी दे दी।

PM Modi’s Independence Day Speech: लाल किला की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर पाकिस्तान को चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि सिंध जल समझौता एकतरफा था जिससे दुश्मन अपने खेतों की सिंचाई करते थे और भारतीय किसानों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती थी। उन्होंने लाल किला की प्राचीर से कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12वीं बार देश को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में देश की सैन्य उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि देश के बहादुर जवानों ने दुश्मनों को ऐसा जख्म दिया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की एकता की प्रशंसा करते हुए आजादी के दिन को “आशा और आकांक्षाओं का त्योहार” बताया।

लाल किला की प्राचीर से उन्होंने खास ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म पेश किया जाएगा ताकि आम लोगों और छोटे कारोबारियों पर टैक्स का बोझ हल्का हो। इसके अलावा उन्होंने 15 अगस्त से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया जिसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15 हजार मिलेंगे।

भाषण की अहम बातें

सिंधु जल संधि एक एकतरफा समझौता था। इस समझौते से दुश्मन को अपने खेतों की सिंचाई में मदद मिलती थी लेकिन भारतीय किसानों को पानी नहीं मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें