Get App

Delhi Blast: दिल्ली धमाके के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी! घायलों का पूछा हालचाल, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान दौरे से आते ही बुधवार (12 नवंबर) को लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचकर दिल्ली धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की। पीएम ने लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। पीएम मोदी आज ही भूटान दौरे से नई दिल्ली लौटे हैं। इसके बाद एयरपोर्ट से वह सीधे अस्पताल रवाना हो गए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:02 PM
Delhi Blast: दिल्ली धमाके के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी! घायलों का पूछा हालचाल, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल
PM Modi Visit LNJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा

Delhi Red Fort Blast News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 नवंबर) को लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचकर दिल्ली धमाके में घायल पीड़ितों से मुलाकात की। दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए शक्तिशाली विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हैं। पीएम ने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। पीएम मोदी आज (12 नवंबर) ही भूटान दौरे से नई दिल्ली लौटे हैं। इसके बाद एयरपोर्ट से वह सीधे अस्पताल रवाना हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने दौरे के दौरान घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सभी घायलों को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने धमाके के कुछ देर बाद ही अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद की स्थिति की गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को अधिकारियों द्वारा सहायता मुहैया की जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि धमाका धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। गोलचा ने कहा, "धमाका शाम करीब 6.52 बजे लाल किले के पास धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। वाहन में यात्री सवार थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें