PM Modi-Xi Jinping Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी, चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। वहीं इस समिट पीएम मोदी की पहली अहम मुलाक़ात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई। यह दोनों नेताओं की पिछले एक साल में दूसरी बैठक है। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल और ट्रंप के टैरिफ बम के बीच हुई। वहीं इस मुलाकात में पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आर्थिक मुद्दों पर भी बात हुई है।
पीएम मोदी के चीन दौरे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बड़ी जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रिय, आर्थिक और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।
ट्रंप टैरिफ पर क्या हुई बात?
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में क्या अमेरिकी टैरिफ पर चर्चा हुई थी? इस पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा – दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात पर बात की और माना कि दुनिया में जो घटनाएं हो रही हैं, उनसे कई नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं। हालांकि बातचीत का मुख्य विषय भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध ही रहा। लेकिन दोनों नेताओं ने यह भी समझने की कोशिश की कि इन वैश्विक चुनौतियों के बीच कैसे आपसी समझ बढ़ाई जाए और आर्थिक व व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत बनाया जाए।
दोनों देशों के बीच जल्द ही सीधी उड़ान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें जल्द ही फिर से शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर समझौता हुआ था और तब से लगातार बातचीत चल रही है। हाल ही में भारत का नागरिक उड्डयन प्रतिनिधिमंडल बीजिंग भी गया था। विक्रम मिस्री ने कहा कि अब इस मुद्दे पर व्यापक सहमति बन चुकी है। केवल कुछ तकनीकी और परिचालन संबंधी बातें बची हैं, जैसे हवाई सेवा समझौता, फ्लाइट का टाइम-टेबल और कैलेंडर। ये सब आने वाले हफ़्तों में तय कर लिया जाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।