Get App

टारगेट और टाइम सेना तय करे...पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग में दिया ये बड़ा निर्देश

PM Narendra Modi Meeting: जानकारी के मुताबिक ये बैठक, देश की ताजा सुरक्षा हालात की समीक्षा करना और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच रणनीति तय करना था। बता दें कि यह बैठक बुधवार को होने वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक से पहले की गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 7:51 PM
टारगेट और टाइम सेना तय करे...पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग में दिया ये बड़ा निर्देश
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक हाई लेवल सुरक्षा बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी शामिल हुए। यह बैठक राजधानी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई।

पीएम का बड़ा निर्देश 

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। इसके साथ-साथ कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें