PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 25 जुलाई को एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह लगातार सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से आगे निकल गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीएम मोदी ने 25 जुलाई को अपने पद पर 4,078 दिन पूरे कर लिए हैं। वहीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का लगातार कार्यकाल 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक 4,077 दिनों का था। बता दें कि फिलहाल लगातार कार्यकाल में सबसे लंबे समय तक PM रहने का रिकॉर्ड भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम हैं।