Get App

ट्रंप के भारत से 'अच्छे संबंध' वाले बयान पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा- 'उनकी भावनाओं की पूरी तरह से सराहना करता हूं'

PM Modi on Trump: डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के पॉजिटिव मूल्यांकन की मैं पूरी तरह से सराहना करता हूं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 10:41 AM
ट्रंप के भारत से 'अच्छे संबंध' वाले बयान पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा- 'उनकी भावनाओं की पूरी तरह से सराहना करता हूं'
ट्रंप ने कहा था कि वह और पीएम मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे और चिंता की कोई बात नहीं है

PM Modi on Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी पर कि वे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हमेशा दोस्त रहेंगे' पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। PM मोदी ने कहा कि वह इस भावना की 'पूरी तरह से सराहना' करते हैं। पीएम मोदी का यह जवाब भारत-अमेरिका के बीच रूसी तेल खरीद को लेकर लगाए गए 50% टैरिफ जैसे बिगड़ते संबंधों और प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा के बाद आया है, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।

दरअसल ट्रंप ने कहा था कि वह और पीएम मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक ग्रेट प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन वो फिलहाल जो कर रहे हैं वह मुझे पसंद नहीं आ रहा हैं।' ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है और कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं पूरी तरह से सराहना करता हूं और उनका पूरी तरह से सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही पॉजिटिव और दूरंदेशी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें