Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्याकांड के मामले में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। अपने आरोपपत्र में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांच लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आशीष सिंह राजपूत और आनंद कुर्मी को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल हुई है। बता दें कि राजा का शव उनके हनीमून के दौरान चेरापूंजी के सोहरा में एक खाई में मिला था।