Get App

लाल किले में हुआ बड़ा कांड! जैन धर्म के कार्यक्रम से करोड़ों का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी, पुलिस के हाथ-पांव फूले

Kalash stolen from Red Fort: चोरी हुआ कलश 760 ग्राम सोने से बना था, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जैसे कीमती रत्न जड़े हुए थे। इसकी कीमत लगभग ₹1 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। कार्यक्रम में आए कारोबारी सुधीर जैन इस कलश को रोजाना पूजा के लिए लाते थे। मंगलवार को यह बेशकीमती कलश भीड़भाड़ के दौरान मंच से गायब हो गया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 11:49 AM
लाल किले में हुआ बड़ा कांड! जैन धर्म के कार्यक्रम से करोड़ों का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी, पुलिस के हाथ-पांव फूले
पुलिस का मानना है कि चोरों की नजर इस कलश पर पहले से ही थी

Red Fort: देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से एक बड़ा कांड सामने आया है। एक जैन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों का हीरा जड़ा सोने का कलश चोरी हो गया। इस हाई-प्रोफाइल चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान मौका देखकर शातिर चोरों ने कलश को उड़ा लिया, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।

कितना खास है चोरी हुआ कलश?

चोरी हुआ कलश कोई सामान्य कलश नहीं था। यह 760 ग्राम सोने से बना था, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ने जैसे कीमती रत्न जड़े हुए थे। इसकी कीमत लगभग ₹1 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। कार्यक्रम में आए कारोबारी सुधीर जैन इस कलश को रोजाना पूजा के लिए लाते थे। मंगलवार को यह बेशकीमती कलश भीड़भाड़ के समय मंच से गायब हो गया।

हाई-सिक्योरिटी जोन में कैसे हुई वारदात?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें