पैसा जिंदगी में कितना जरूरी है, ये बात किसी को समझाने की नहीं है। हर इंसान जन्म से लेकर बुढ़ापे तक किसी न किसी तरह पैसा कमाने और बचाने की कोशिश करता है। इसी वजह से बच्चों को भी छोटी उम्र से ही सेविंग की आदत सिखाई जाती है। यही कारण है कि लगभग हर घर में गुल्लक या पिगी बैंक जरूर दिखाई देता है। सिक्के डालते हुए हर किसी ने बचपन में गुल्लक तोड़ने का मजा लिया होगा। लेकिन कभी आपने गौर किया है कि इसे गुल्लक तो समझ में आता है, पर आखिर इसे "पिगी बैंक" क्यों कहा जाता है?