IPO News: अगले कारोबारी हफ्ते एक ही दिन तीन मेनबोर्ड आईपीओ खुलेंगे। मेनबोर्ड आईपीओ यानी कि ऐसी कंपनियों के आईपीओ जिनके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसमें एक कंपनी मंगलसूत्र बनाने वाली श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra), दूसरी कंपनी ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली देव एक्सीलेरेटेर (Dev Accelerator) और तीसरी कंपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी (Urban Company) है। इन सभी के आईपीओ 10 सितंबर को खुलेंगे और 12 सितंबर तक खुले रहेंगे। इनके शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को होगी और सभी के घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री 17 सितंबर को होगी।