Get App

IPO News: एक ही दिन 10 सितंबर को खुलेंगे ₹2043 करोड़ के तीन आईपीओ, किसमें निवेश पर होगी तगड़ी कमाई?

IPO News: ग्रे मार्केट में भरपूर मांग वाले तीन कंपनियों के आईपीओ में अगले कारोबारी हफ्ते पैसे लगाने का मौका मिलेगा। इन तीनों कंपनियों के आईपीओ एक ही दिन खुलेंगे और एक ही दिन साथ में बंद होंगे। ऐसे में यह जानना अहम हो जाता है कि अगर किसी एक में पैसे लगाना हो तो किस आईपीओ को चुनें? यहां इन तीनों कंपनियों और इनके आईपीओ की डिटेल्स दी जा रही है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 4:00 PM
IPO News: एक ही दिन 10 सितंबर को खुलेंगे ₹2043 करोड़ के तीन आईपीओ, किसमें निवेश पर होगी तगड़ी कमाई?
मंगलसूत्र बनाने वाली श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra), ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली देव एक्सीलेरेटेर (Dev Accelerator) और ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी (Urban Company) के आईपीओ 10 सितंबर को खुलेंगे और 12 सितंबर तक खुले रहेंगे।

IPO News: अगले कारोबारी हफ्ते एक ही दिन तीन मेनबोर्ड आईपीओ खुलेंगे। मेनबोर्ड आईपीओ यानी कि ऐसी कंपनियों के आईपीओ जिनके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसमें एक कंपनी मंगलसूत्र बनाने वाली श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra), दूसरी कंपनी ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली देव एक्सीलेरेटेर (Dev Accelerator) और तीसरी कंपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी (Urban Company) है। इन सभी के आईपीओ 10 सितंबर को खुलेंगे और 12 सितंबर तक खुले रहेंगे। इनके शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को होगी और सभी के घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री 17 सितंबर को होगी।

खास बात ये है कि इन सभी की ग्रे मार्केट में सेहत काफी मजबूत है और अपर प्राइस बैंड से 23% तक प्रीमियम है। हालांकि ध्यान दें कि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लिया। यहां इन तीनों कंपनियों और इनके आईपीओ की डिटेल्स दी जा रही है।

Shringar House of Mangalsutra IPO

श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र के ₹400.95 करोड़ के आईपीओ में ₹155-₹165 के प्राइस बैंड और 90 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर ₹15 का डिस्काउंट मिलेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹188 यानी 13.94% प्रीमियम पर हैं। मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 के बीच इसका शुद्ध मुनाफा सालाना 61% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़कर ₹61.11 करोड़ और टोटल इनकम 22% की रफ्तार से बढ़कर ₹1,430.12 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी पर कर्ज भी करीब 15% के सीएजीआर से बढ़कर ₹123.11 करोड़ पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें