PM Modi Speaks Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने मस्क से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं सहित विभिन्न विषयों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार दोपहर में स्पेस एक्स के सीईओ एलॉन मस्क से बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दी। पीएम ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।