Get App

PM Modi Speaks Elon Musk: पीएम मोदी ने एलॉन मस्क से फोन पर की बात, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Speaks Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलॉन मस्क से फोन पर बातचीत की है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों ने बातचीत के दौरान टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 1:49 PM
PM Modi Speaks Elon Musk: पीएम मोदी ने एलॉन मस्क से फोन पर की बात, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
PM Modi Speaks Elon Musk: पीएम मोदी ने एलॉन मस्क से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग पर बातचीत की

PM Modi Speaks Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने मस्क से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं सहित विभिन्न विषयों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार दोपहर में स्पेस एक्स के सीईओ एलॉन मस्क से बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दी। पीएम ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल हैं। इससे पहले इसी साल फरवरी में पीएम मोदी की वाशिंगटन डीसी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद मस्क से भी उनकी बातचीत हुई थी।

X पर बातचीत की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "एलॉन मस्क से विभिन्न मुद्दों पर बात की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल हैं। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारत टैरिफ वॉर के बुरे नतीजों से बचने के लिए व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत कर रहा है। व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि इस सौदे को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। दो से तीन सप्ताह के भीतर इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें