PM Narendra Modi Visit Saudi Arabia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को सऊदी अरब के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर सऊदी अरब जा रहे हैं। इस दौरे पर दोनों देशों में पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर अहम बातचीत होगी। इस चर्चा में गाजा और यूक्रेन की स्थिति पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान दोनों देशों को क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करने का अवसर मिलेगा।