UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते सो रहे पति पर जानलेवा हमला किया। रविवार सुबह हुई इस वारदात में पत्नी ने पहले पति की आंखों में मिर्च डाली और फिर चाकू से कई वार किए। उसने पीड़ित का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। गंभीर रूप से घायल पति को एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।