Get App

आंखों में मिर्च डाल चाकू से किए वार और प्राइवेट पार्ट..., पत्नी ने सो रहे पति पर किया जानलेवा हमला

UP News: यह घटना जगदीशपुर के मैगलगंज मजरे कचनाव गांव में हुई। पीड़ित अंसार (38) अपनी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ कमरे में सो रहा था। सुबह करीब तीन बजे नाजनी ने वारदात को अंजाम दिया। शोर सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो नाजनी वहां से भाग गई

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 11:44 AM
आंखों में मिर्च डाल चाकू से किए वार और प्राइवेट पार्ट..., पत्नी ने सो रहे पति पर किया जानलेवा हमला
पत्नी नाजनी अक्सर अंसार को धमकी देती थी और शनिवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था

UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते सो रहे पति पर जानलेवा हमला किया। रविवार सुबह हुई इस वारदात में पत्नी ने पहले पति की आंखों में मिर्च डाली और फिर चाकू से कई वार किए। उसने पीड़ित का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। गंभीर रूप से घायल पति को एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

आधी रात को अचानक हुआ हमला

यह घटना जगदीशपुर के मैगलगंज मजरे कचनाव गांव में हुई। पीड़ित अंसार (38) अपनी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ कमरे में सो रहा था। सुबह करीब तीन बजे नाजनी ने वारदात को अंजाम दिया। शोर सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो नाजनी वहां से भाग गई। अंसार के भाई सूफियान ने बताया कि अंसार की पहली शादी से कोई संतान नहीं थी, जिसके बाद उसने आठ महीने पहले नाजनी से दूसरी शादी की थी। नाजनी अक्सर अंसार को धमकी देती थी और शनिवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। आशंका के चलते अंसार देर रात तक जागता रहा, लेकिन जैसे ही वह सोया, पत्नी ने उस पर हमला कर दिया।

गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें