Prayagraj Dargah: प्रयागराज जिले के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक दरगाह के गेट पर कुछ युवक रविवार (6 अप्रैल) को कथित रूप से भगवा झंडे लेकर चढ़ गए और धार्मिक नारे लगाने लगे। बताया जा रहा है कि यह सैयद सालार मसूद गाजी की मजार है। यह घटना प्रयागराज के कई इलाकों में रामनवमी का जुलूस निकाले जाने के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन युवकों को गाजी मियां की दरगाह से हटाया। पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस दरगाह में पांच मजारें हैं। हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु यहां चादर चढ़ाने आते हैं।