Get App

Priyanka Gandhi: 'मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं, जनता के मुद्दों पर चर्चा रोकना ड्रामा है', PM मोदी के 'ड्रामा' वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार

Priyanka Gandhi On Pm: पीएम मोदी ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'जो कोई भी ड्रामा करना चाहता है, वह कर सकता है। यहां डिलीवरी होनी चाहिए, ड्रामा नहीं... जोर नारों पर नहीं, नीति पर होना चाहिए।' इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने SIR और प्रदूषण को बड़ा मुद्दा बताया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 12:10 PM
Priyanka Gandhi: 'मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं, जनता के मुद्दों पर चर्चा रोकना ड्रामा है', PM मोदी के 'ड्रामा' वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार
उन्होंने कहा, 'SIR और प्रदूषण बहुत बड़े मुद्दे हैं। आइए, उन पर चर्चा करें। संसद किस लिए है? यह ड्रामा नहीं है'

Parliametn Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से 'हार की निराशा' से ऊपर उठकर जनहित के मुद्दे उठाने का आग्रह किया था। PM मोदी के इस कटाक्ष पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि 'मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं है।' प्रियंका गांधी ने SIR और प्रदूषण जैसे मुद्दों को चुनावी हार से बड़ा बताया।

SIR और प्रदूषण पर चर्चा करना ड्रामा नहीं है: प्रियंका गांधी

प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'जो कोई भी ड्रामा करना चाहता है, वह कर सकता है। यहां डिलीवरी होनी चाहिए, ड्रामा नहीं... जोर नारों पर नहीं, नीति पर होना चाहिए।' इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने SIR और प्रदूषण को बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा, 'SIR और प्रदूषण बहुत बड़े मुद्दे हैं। आइए, उन पर चर्चा करें। संसद किस लिए है? यह ड्रामा नहीं है। जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करना और उन्हें उठाना ड्रामा नहीं है... जनता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोकतांत्रिक चर्चा को रोकना ड्रामा है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें