बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के आप विधायक हरमीत पठानमाजरा मंगलवार को पुलिस पर गोलियां चलाकर पुलिस हिरासत से फरार हो गए। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी के भी घायल होने की खबर है। पठानमाजरा की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने बाढ़ को लेकर पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला बोला था और उसके केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। सनौर विधायक पर बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।