Stray Dogs: बीते दिन देश की सर्वोच्च अदालत ने आवारा कुत्तों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर में रखा जाए। SC के एस आदेश पर सोशल मीडिया से लेकर देश के कई इलाकों में विरोध देखने को मिल रहा है। अब विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने इस फैसले को 'क्रूर और अदूरदर्शी' बताया है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर नेताओं के बीच अलग-अलग राय सामने आ रही है।
