Get App

आवारा कुत्तों पर SC के आदेश पर देश भर में छिड़ा विवाद, राहुल गांधी ने फैसले को बताया 'क्रूर और अदूरदर्शी'

Rahul Gandhi on Stray Dogs: राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का SC का निर्देश दशकों की मानवीय, विज्ञान-आधारित नीति से एक कदम पीछे है। ये बेजुबान आत्माएं 'समस्या' नहीं हैं जिन्हें मिटा दिया जाए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 1:17 PM
आवारा कुत्तों पर SC के आदेश पर देश भर में छिड़ा विवाद, राहुल गांधी ने फैसले को बताया 'क्रूर और अदूरदर्शी'
दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का SC का निर्देश अमानवीय है

Stray Dogs: बीते दिन देश की सर्वोच्च अदालत ने आवारा कुत्तों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर में रखा जाए। SC के एस आदेश पर सोशल मीडिया से लेकर देश के कई इलाकों में विरोध देखने को मिल रहा है। अब विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने इस फैसले को 'क्रूर और अदूरदर्शी' बताया है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर नेताओं के बीच अलग-अलग राय सामने आ रही है।

'बेजुबान आत्माएं समस्या नहीं'

राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली-NCR से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का SC का निर्देश दशकों की मानवीय, विज्ञान-आधारित नीति से एक कदम पीछे है। ये बेजुबान आत्माएं 'समस्या' नहीं हैं जिन्हें मिटा दिया जाए। शेल्टर, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल से बिना क्रूरता के सड़कों को सुरक्षित रखा जा सकता है।' उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के फैसले 'क्रूर, अदूरदर्शी हैं और यह हममें से दयालुता को खत्म करते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें