Indian Railway Ticketing: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने अपने टिकट अपग्रेडेशन नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब ट्रेन का चार्ट बनने के बाद सेकंड AC में सीटें खाली रहती है तो स्लीपर क्लास के वेटिंग टिकट को सीधे सेकंड AC तक अपग्रेड किया जा सकता है। बता दें कि पहले यह सुविधा केवल थर्ड AC तक ही सीमित थी जिसे अब बदल दिया गया है। इसके साथ ही चेयर कार में भी टिकट अपग्रेड की सुविधा लागू कर दी गई है।