Get App

अब स्लीपर के टिकट पर मिल सकेगा 2nd AC का मजा! रेलवे ने ऑटो अपग्रेड फैसिलिटी में किया बड़ा बदलाव

Railway New Rule: भारतीय रेलवे ने टिकट अपग्रेड की फैसिलिटी साल 2006 में शुरू की थी। इसके तहत, यदि किसी यात्री का स्लीपर क्लास का टिकट कंफर्म नहीं होता और चार्ट बनने के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो टिकट अपने आप थर्ड AC में अपग्रेड हो जाता था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 10:21 PM
अब स्लीपर के टिकट पर मिल सकेगा 2nd AC का मजा! रेलवे ने ऑटो अपग्रेड फैसिलिटी में किया बड़ा बदलाव
इस सुविधा का लाभ तभी मिलेगा जब टिकट बुकिंग के समय IRCTC की वेबसाइट पर 'ऑटो अपग्रेड' का विकल्प चुना गया हो

Indian Railway Ticketing: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने अपने टिकट अपग्रेडेशन नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब ट्रेन का चार्ट बनने के बाद सेकंड AC में सीटें खाली रहती है तो स्लीपर क्लास के वेटिंग टिकट को सीधे सेकंड AC तक अपग्रेड किया जा सकता है। बता दें कि पहले यह सुविधा केवल थर्ड AC तक ही सीमित थी जिसे अब बदल दिया गया है। इसके साथ ही चेयर कार में भी टिकट अपग्रेड की सुविधा लागू कर दी गई है।

रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने 13 मई को सभी जोनल रेलवे को एक पत्र भेजकर इस नए नियम की जानकारी दी है। उन्होंने CRIS (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) को भी सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।

कौन-कौन से क्लास में मिलेगा अपग्रेड?

नए नियमों के अनुसार, अब यात्रियों को बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के उच्च श्रेणी में यात्रा करने का मौका मिलेगा:

स्लीपर से: अब स्लीपर क्लास का टिकट सेकंड AC तक अपग्रेड हो सकेगा (पहले सिर्फ थर्ड AC तक होता था)।

सेकंड सीटिंग (चेयर कार) से: यदि चेयर कार (सेकंड सीटिंग) का टिकट है और AC चेयर कार में सीट खाली है, तो वह वहीं अपग्रेड हो जाएगी।

AC चेयर कार से: AC चेयर कार का टिकट एक्जीक्यूटिव क्लास में भी बदला जा सकेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें