भाई-बहन के प्यार और सम्मान का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी अच्छी सेहत, समृद्धि और खुशहाली की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। इस त्योहार के साथ भगवान शिव का प्रिय सावन मास खत्म हो जाता है। इस साल ये त्योहार 9 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। खास बात ये है कि इस बार इस त्योहार पर भद्रा का साया नहीं होगा और पूरे दिन में कई ऐसे अच्छे मुहूर्त हैं, जिसमें राखी बांधी जा सकती है।